लखनऊ। पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण हुआ। राजधानी में इंडियन ऑयल के अधिकारियों के
साथ ही गैस वितरकों ने पीएम मोदी के पर्यावरण संरक्षण पर दिये भाषण को ध्यान पूर्वक सुना। राजधानी में इंडियन ऑयल के वितरकों के यहां शोरूम स्टाफ के अलावा डिलीवरी मैनों ने भी प्रधानमंत्री के पर्यावरण को लेकर दिये गये संदेश को गहनतापूर्वक सुना और पर्यावरण संरक्षण को लेकर सजगता दिखाने का संकल्प भी किया। राजधानी के गैस वितरक मृत्युंजय गैस सर्विस, भूषण गैस सर्विस, राजाजीपुरम गैस सर्विस, महेश गैस सर्विस सहित कई वितरकों के यहां पीएम मोदी के पर्यावरण संरक्षण पर दिये गये भाषण का प्रसारण हुआ।
इंडियन ऑयल वितरकों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
