अमेठी। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन अमेठी के पदाधिकारियों की बैठक कांग्रेस कार्यालय अमेठी में संपन्न हुई, जिसमें 19 जून को युवाओं के नेता राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता सेवा सत्याग्रह के रूप में मनाने मनाएंगे साथ में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कहां की पहले सरकार छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगवा कर फिर परीक्षा कराएं महामारी को देखते हुए होने वाली समस्त परीक्षाओं को निरस्त कर छात्र छात्राओं को प्रमोट किया जाए। संगठन का विस्तार करते हुए अमित पांडे को जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई के पद से मनोनीत किया गया। इस मौके पर पूर्वी एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अनुराग शुक्ला सचिव किशोर विश्वकर्मा व सौरभ सिंह अर्जुन मिश्र कर्मवीर सुमित नीरज यादव अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
सेवा सत्याग्रह के रूप में एनएसयूआई मनाएगी राहुल का बर्थ डे
