मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं। इस बारे में रविवार (6 जून) को दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ही जानकारी दी गई थी। सायरा बानो द्वारा किए गए ट्वीट में बताया गया था कि रुटीन टेस्ट्स के लिए दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। हालांकि अब खबर सामने आ रही है कि दिलीप कुमार के फेफड़ों में पानी भर गया है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबित दिलीप कुमार बाइलिटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन से जूझ रहे हैं यानी उनके फेफड़ों में पानी भर गया है। दैनिक भास्कर से बातचीत में हिंदुजा अस्पताल के डॉ. जलील पारकर ने कहा, ‘दिलीप कुमार अभी वेंटिलेटर पर नहीं हैं और इसके साथ ही उन्हें आईसीयू में भी नहीं रखा गया है। अभी तो स्थिति ठीक है, लेकिन उम्र को देखते हुए आप ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।’
दिलीप कुमार की हालत नाजुक
