बंदिशों से राहत: लौटी अट्टा की रौनक

नोएडा। कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या 600 से कम होने के बाद सोमवार से बंदिशों से राहत दी गई। पूरे जिले में 33 दिनों बाद बाजारों में दुकानों के शटर उठे और रौनक लौटी। अट्टा, सेक्टर-18, हरौला और सेक्टर-27 इंदिरा मार्केट समेत 500 से अधिक बाजारों में चहल-पहल नजर आई। दुकानदारों का पहला दिन साफ-सफाई में बीता। बाजारों में लोग खरीदारी करने के लिए कम ही पहुंचे। कोरोना की दूसरी लहर में 4 मई से कोरोना कफ्र्यू लगा दिया गया था। इसके बाद से बाजार बंद थे। सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.के जैन ने कहा कि बाजारों में अब धीरे-धीरे रौनक बढ़ेगी। सभी दुकानदारों से अपील की गई है कि वे कोविड-19 के नियमों का पालन करें। सेक्टर-18 में खरीदारी करने आए सेक्टर-51 निवासी रोहित और उनकी पत्नी वान्या ने कहा कि उन्हें बच्चों के लिए गर्मियों के कपड़े लेने थे, जो बाजार बंद होने की वजह से नहीं मिल पा रहे थे। आज बाजार खुलने पर वह उन्हें लेने आए हैं। इंदिरा मार्केट में खरीदारी करने पहुंचीं गौरांगी ने कहा कि उन्हें कुछ कॉस्मेटिक के आइटम खरीदने थे जो पिछले एक माह से नहीं मिल पा रहे थे। बाजार खुलने पर खरीदारी करने पहुंची हैं। शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति न दिए जाने से लोग निराश थे। उनका कहना था कि सामाजिक दूरी के साथ शॉपिंग मॉल को खोलने की भी अनुमति मिलनी चाहिए।