सिंधिया बोले: बाप-दादा की विरासत को बढ़ा रहा हूं

नई दिल्ली। कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना पर भोपाल से लेकर दिल्ली तक में चर्चा का बाजार गर्म है।
हालांकि, जब सिंधिया से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपने बाप-दादा की विरासत को आगे बढ़ा रहा हूं। सिंधिया ने कहा, ‘मेरी प्राथमिकता जनसेवा है और उस विचारधारा को जारी रखते हुए मैंने अपने पिता और दादा के नक्शेकदम पर चलते हुए। पद हो या ना हो लेकिन लोगों की निरंतर सेवा हमारे सिंधिया परिवार का पारंपरिक मूल्य है।’