विज का बयान: किसान आंदोलन के पीछे कोई एजेंडा

डेस्क। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा है कि यह प्रदर्शन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ नहीं है बल्कि इसके पीछे कोई एजेंडा छिपा हुआ है। न्यूज एजेंसी से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि ‘केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हमेशा किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार रहते हैं। 11-12 बार तो उन लोगों की मुलाकात भी हो चुकी है। ‘किसान नेता कानून को लेकर अपनी आपत्तियों के बारे में नहीं बात कर रहे हैं। इससे साफ होता है कि यह आंदोलन 3 कृषि कानूनों को लेकर नहीं है बल्कि इसके पीछे इनका कोई एजेंडा छिपा हुआ है।’ इससे पहले भी अनिल विज ने कहा था कि ‘जब कभी किसान बातचीत करना चाहते हैं, देश की सरकार बातचीत के लिए तैयार रहेगी। लेकिन हमने उनसे बार-बार पूछा है कि वो तर्क के साथ बताएं कि कानून को लेकर उनकी समस्या क्या है? हम सुनेंगे और और एक हल निकालेंगे।’