ब्लैक फंगस व कोरोना दावाओं पर टैक्स हुआ कम

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को जीएसटी काउंसिल की 44वीं बैठक को संबोधित किया। बैठक में ब्लैक फंगस की दवाओं और कोविड-19 से संबंधित जरूरी सामान लगने वाले टैक्स में कटौती का फैसला किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस संबोधित करते हुए कहा कि एम्बुलेंस पर जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत किया गया है। जीएसटी काउंसिल ने रेमडेसिविर पर भी कर की दर को 12 से घटाकर पांच प्रतिशत करने की सहमति दी। वहीं, टोसिलिमैब, एम्फोटेरिसिन पर कोई कर नहीं लगेगा।
उन्होंने कहा, ‘जीएसटी परिषद ने मेडिकल ग्रेड आक्सीजन, बीआईपीएपी मशीनों, ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर पर कर की दर 12 से घटाकर पांच प्रतिशत की गई।’ यह छूट अभी 30 सितंबर तक जारी रहेगी।