मुंबई। महाराष्ट्र की शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में रविवार के संपादकीय में पश्चिम बंगाल सरकार के साथ केंद्र की हालिया तनातनी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र पर देश की समस्याओं को हल करने के बजाय ‘तीसरे वर्ग’ की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने साप्ताहिक कॉलम ‘रोकठोक’ में कहा, “वर्तमान केंद्र-राज्य संघर्ष शासन की संघीय प्रणाली के लिए एक चुनौती है। यह सच है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हाल ही में संपन्न पश्चिम बंगाल चुनावों में अपनी करारी हार से बहुत आहत है, लेकिन फिर, केंद्र सरकार को इस हार को दिल से लेने की कोई जरूरत नहीं है।”
शिवसेना का केन्द्र पर हमला: तीसरे वर्ग की राजनीति में लिप्त होने का आरोप
