बंगाल में 1 जुलाई तक रहेंगी पाबंदियां

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोरोना संकट से निपटने के लिए लागू पाबंदियों को 1 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए प्रतिबंधों को बढ़ाने का ऐलान किया। ममता बनर्जी ने प्रतिबंधों को बढ़ाने का ऐलान करते हुए सरकारी और निजी संस्थानों के 25 फीसदी क्षमता के साथ खुलने की बात कही। ममता बनर्जी ने कहा, ‘सभी सरकारी दफ्तरों में 25 फीसदी कर्मचारियों की मौजूदगी के साथ काम होगा। इसके अलावा सभी निजी और कॉरपोरेट ऑफिसों में भी 25 फीसदी की क्षमता के साथ काम होगा।’भले ही सरकार ने प्रतिबंधों को 1 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है, लेकिन कुछ राहतें भी दी हैं। अब शॉपिंग मॉल और कॉम्प्लेक्स सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुल सकेंगे। हालांकि इनमें 50 फीसदी वर्कफोर्स की ही मौजूदगी रहेगी। इसके अलावा खेल गतिविधियों को भी शुरू करने का फैसला लिया गया है, लेकिन दर्शकों की मौजूदगी नहीं रहेगी। इस दौरान प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान, वॉटर वेज बंद रहेंगे। यही नहीं आपातकालीन जरूरतों के अलावा निजी वाहनों के मूवमेंट पर भी रोक रहेगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में 1,403 नए केस मिले हैं।