मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट पर भडक़े राहुल

गाजियाबाद। एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति से मारपीट और जबरन धार्मिक नारे लगवाने के आरोपों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीएम आदित्यनाथ ने पलटवार किया है। इससे पहले राहुल गांधी ने श्रीराम का नाम लिखते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की थी।
योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को नसीहत हेते हुए ट्वीट किया कि प्रभु श्री राम की पहली सीख है- सत्य बोलना जो आपने कभी जीवन में किया नहीं। शर्म आनी चाहिए कि पुलिस द्वारा सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं। सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें।