जीडीए ने किया अवैध निर्माण को सील

मुरादनगर। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के जोन 4 के अंतर्गत आने वाले मुरादनगर क्षेत्र में अवैध निर्माण को सील करने की कार्यवाही की गई। जीडीए से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अमित दीक्षित, पुत्र स्वर्गीय वीर सिंह द्वारा असलतपुर जमालपुर रोड, मौजा असलतपुर, मुरादनगर में लगभग 80 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूतल पर निर्माणाधीन 5 दुकानों को सील किया गया । इसके अलावा आर एम आई एस हॉस्पिटल के सामने स्थित जी एम एस हॉस्पिटल, रावली रोड, निकट बीएसएनल एक्सचेंज, मुरादनगर में लगभग 600 वर्ग गज भूखंड के द्वितीय तल पर किए जा रहे अवैध निर्माण को भी सील किया गया । सीलिंग की कार्यवाही विशेष कार्याधिकारी प्रभारी प्रवर्तन जोन दो, संजय कुमार कुमार के तत्वावधान में समस्त अभियंता गण तथा स्टाफ की मौजूदगी में की गई ।