पटना। बिहार में बुधवार से अनलॉक-3 प्रभावी हो गया है। पहले के मुकाबले दुकानें देर तक खुली रहेंगी। इसके अलावा भी इस अनलॉक में कई सहूलियतें दी गई हैं। सरकारी और निजी दफ्तरों में अब पूरी क्षमता से काम होगा। पार्क और उद्यान भी बुधवार से खुलेंगे। हालांकि लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा।
राज्य में कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए सरकार ने 5 मई से 8 जून तक लॉकडाउन लगाया था। 9 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई। अनलॉक के दो चरणों के बाद बुधवार से अनलॉक-3 प्रभावी हो रहा है। दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी। पहले यह शाम 6 बजे तक के लिए ही था, जिसे एक घंटे बढ़ा दिया गया है। हालांकि सभी तरह की दुकानें एक साथ नहीं खुलेंगी।
बिहार में अनलॉक 3 शुरू: कई पाबंदियों से मुक्ति
