बढ़ती गर्मी व तपिश के बीच बिजली कटौती से लोग हलकान

गाजियाबाद। जनपद में बढ़ती हुई गर्मी और उमस के बीच लगातार होने वाली बिजली की कटौती से लोग बाग परेशान हो रहे हैं। विद्युत विभाग के दावे के अनुसार गाजियाबाद जनपद नॉन ट्रिपिंग जोन में आता है इसलिए यहां की बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। परंतु हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। ग्रामीण इलाके में तो और बात है शहरी क्षेत्रों में आए दिन 5 से 6 घंटे बिजली कटौती आम बात हो गई है। यही नहीं रोजाना 6 से 7 बार रुक रुक कर बिजली कटौती की जाती है जिसका यहां के जनजीवन पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है । बिजली विभाग को शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को लोकल फॉल्ट बता कर चलता कर दिया जाता है। आलम यह है कि बढ़ती गर्मी के कारण लोगों के लिए घर में रहना दुश्वार हो रहा है । राज नगर, संजय नगर, नंदग्राम , विजय नगर, प्रताप विहार, लाल कुआं, डासना, लाजपत नगर, राजेंद्र नगर, इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा आदि सभी क्षेत्रों में गर्मी के कारण बिजली का लोड बढ़ जाने से लोकल फॉल्ट बढ़ गया है जिसके कारण आए दिन जनपद के निवासियों को बिजली की कटौती से दो चार होना पड़ रहा है ।