अभिषेक मिश्रा अर्जुन। बीते साल कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए यूरो कप 2020 को स्थगित करना पड़ा था । लेकिन ग्यारह जून 2021 को शुरू हुआ यह यूरोपीय देशों के बीच फुटबॉल का संग्राम अब देखते देखते नॉकआउट राउंड तक आ पहुँचा है । आने वाले शुक्रवार से यूरो कप की खिताबी भिड़त का नॉकआउट दौर प्रारम्भ होगा । प्रतियोगिता की शुरुआत में कुल चौबीस टीमों ने अपने हाथ पैर आज़माये लेकिन अब सिर्फ आठ टीमें ही बची है , जोकि अगले शुक्रवार को एक बार फिर से ज़ोर आज़माइश करती नजऱ आएंगी । कुछ बड़ी टीमें , जिनसे यह उम्मीद थी कि इस बार खिताब पर कब्ज़ा जमाने मे कामयाब होंगी , अब बाहर हो चुकी हैं । सबसे पहले बात की जाए तो पुर्तगाल की टीम जोकि इस खिताब के पूर्व संस्करण की विजेता रही थी , उसका इस खिताबी दौड़ से बाहर हो जाना , बेहद हैरानी भरा रहा । कांटे की टक्कर में बेल्जियम से 1 – 0 से हारकर विश्व के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम बाहर हो गयी । बेल्जियम से हार के बाद अपना आखिरी यूरो कप खेल रहे रोनाल्डो का कप को दोबारा जीतने सपना टूट गया । हालांकि उनके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण संस्करण था लेकिन इस उलटफेर ने उनको खिताब से दूर कर दिया । विश्व मे सबसे मजबूत टीमो में से एक फ्रांस भी अपने खिताब जीतने के ख्वाब सच न कर सकी । फुटबॉल के सितारों से सजी इस टीम को स्विट्जरलैंड ने बड़े रोमांचक मुक़ाबले में करारी शिकस्त दी । स्विट्जरलैंड व फ्रांस के बीच खेले गए इस मुकाबले में पूरे वक़्त तक कोई नतीजा नही निकला और मुक़ाबला बराबरी पर जा रुका , जिससे दोनों टीमें 3 – 3 के स्कोर पर जा रुकी । खेल पेनाल्टी शूटआउट में जा पहुँचा और यही पर फ्रांस की टीम थोड़ा पिछड़ गयी । यूरो कप 2021 का दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए स्विट्जरलैंड ने पेनाल्टी शूटआउट में 5 – 4 से फ्रांस को धूल चटा दी । ख़ैर अब जब सिर्फ आठ टीमें इस प्रतियोगिता में शेष हैं , तो ऐसी आशा है कि हमे आने वाले हफ्ते में बेहतरीन मुक़ाबले देखने को मिलेंगे । नॉकआउट दौर में अब स्पेन , स्विट्जरलैंड , बेल्जियम , चेक रिपब्लिक , यूक्रेन , डेनमार्क , इंग्लैंड और इटली की टीमें शेष हैं जिनमे से हमें अब आने वाले हफ्तों में एक नया यूरोपियन चैंपियन मिलेगा । अभी तक के मुक़ाबलों की बात करे तो इनमे से इस कप के सबसे प्रबल दावेदार स्पेन व बेल्जियम माने जा रहे हैं लेकिन जैसा कि हमने शुरू से अभी तक देखा , उलटफेर । इनमे से कोई भी टीम कमज़ोर नही है और बड़ा उलटफेर करने में सक्षम है , तो इंतज़ार कीजिये कुछ दिनों में हम सभी को एक नया यूरोपियन फुटबॉल चैंपियन मिलेगा ।
बड़े उलटफेरों के बाद शुरू होगा नॉकआउट दौर
