शिक्षक बाटेंगे राशन: स्कूलों की पढ़ाई होगी प्रभावित

गाजियाबाद। सूत्रों के अनुसार जनपद के 38 स्कूलों के छात्रों की पढ़ाई अति शीघ्र बंद हो सकती है या फिर बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। इसकी वजह है जिला प्रशासन द्वारा इन स्कूलों के शिक्षकों की तैनाती सरकारी राशन वितरण अथवा वैक्सीनेशन प्रोग्राम में करवा दी गई है। यह सभी शिक्षक वैसे स्कूलों से हैं जिनमें अब तक केवल एक ही शिक्षक की तैनाती है। आगामी 5 जुलाई तक लगातार राशन वितरण होना है । इसके उपरांत छात्रों की पढ़ाई कैसे संभव हो पाएगी यह एक बड़ा प्रश्न है। जनपद के विभिन्न 130 स्कूलों के 60 शिक्षकों की ड्यूटी वैक्सीनेशन सेंटर तथा लगभग 30 शिक्षकों की ड्यूटी राशन वितरण की दुकानों पर लगा दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक उच्च माध्यमिक तथा कमपोजिट विद्यालय नगर क्षेत्र की स्थिति पहले से ही शोचनीय है। जनपद के 130 स्कूलों में 24506 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है जिन्हें शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी 266 शिक्षकों पर है जो कि अनुपातिक दृष्टि से अत्यंत कम है । इनमें से भी 60 शिक्षकों की ड्यूटी अब राशन वितरण प्रणाली करा दी गई है।