गाजियाबाद। मिशन 2022 के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इसके लिए 12 अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर मंगलवार एवं बुधवार को विजय नगर में प्रारंभ किया गया है । जेके जी पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में ब्लॉक अध्यक्ष जिला तथा महानगर अध्यक्षों के अतिरिक्त प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे । इस शिविर में पहले दिन सभी पदाधिकारियों को सोशल साइट्स तथा सोशल मीडिया के बारे में जानकारी दी जाएगी । इसके अंतर्गत सभी को सोशल मीडिया के महत्व तथा उसकी शक्ति की जानकारी दी जाएगी । शिविर के दूसरे दिन आर एस एस की सच्चाई पर आलोकपात करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की विफलताओं तथा विपक्ष के विरुद्ध रणनीतियों की जानकारी दी जाएगी । शिविर में गाजियाबाद जनपद के अतिरिक्त मेरठ, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, शामली,बागपत, अमरोहा, बिजनौर आदि जनपदों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
