लखनऊ। यूपी में अगला विधानसभा युवा केंद्रित होने जा रहा है। समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर पीछे नहीं रहना चाहती। मुहिम के तहत अखिलेश यादव अब जनता के लिए लुभावने वायदे पेश करेंगे। इसमें सपा सरकार बनते ही युवा बेरोजगारों के लिए 10 लाख रोजगार देने की बात भी होगी। यही नहीं हर महीने गरीब परिवारों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का भारी भरकम वायदा भी होगा।
सपा ने इसका संकेत दे दिया है। यह सब वायदे सपा के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल होंगे। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आम आदमी पार्टी के लाए गए चुनावी घोषणा पत्र की छाप दिखेगी। मुफ्त बिजली वाला वायदा अब पंजाब चुनावों के लिए भी आप ने किया है। हाल में आप सांसद संजय सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी। बिहार में राजद के नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव से पहले लाखों लोगों को नौकरी देने का वायदा किया था। तेजस्वी सरकार भले ही बना पाएं हो, लेकिन राजद सबसे बड़े दल के तौर पर जरूर उभरा। यूपी विधानसभा चुनाव के जरिए पांच साल बाद सत्ता वापसी के प्रयास में लगे अखिलेश यादव इसी तरह के ढेरों आकर्षक वायदे पेश करने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के लिए मुद्दों व वायदों की पहचान शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल ही नहीं ममता बनर्जी के उस घोषणा पत्र को भी खंगाला जाएगा जिसके आधार पर तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा की कड़ी चुनौती के बावजूद सत्ता बरकरार रखी।
मिशन 2022: सपा भी देगी फ्री बिजली व रोजगार
