डांस करतीं वायरल हुईं बीमार एमपी प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल। मध्य प्रदेश में भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर का एक वीडियो कुछ दिनों पहले खूब वायरल हुआ था जिसमें सांसद बास्केटबॉल खेलती हुई नजर आ रही थीं। अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा जिसमें साध्वी प्रज्ञा को एक शादी कार्यक्रम में नाचते हुए देखा जा सकता है। साध्वी के इस वीडियो के आते ही राजनीतिक हमले भी शुरू हो गए हैं। कांग्रेस के नेताओं ने उनके स्वास्थ्य पर सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए प्रज्ञा अदालत में पेश न होने की मांग कर चुकी हैं और दूसरी अब उनके नाचने वाले और बास्केटबॉल खेलने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो गरीब परिवार की एक बेटी की शादी का है जिसे सांसद के घर पर आयोजित किया गया था और इसी दौरान साध्वी प्रज्ञा को भी नाचते हुए देखा गया था।