नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के लोगों से कहा है कि वे पद्म पुरस्कारों के लिए प्रेरणादायी लोगों के नामों के सुझाव दें। पीएम मोदी ने इसे ‘पीपल्स पद्म’ नाम दिया है। पद्म पुरस्कार के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, ‘भारत में कई प्रतिभाशाली लोग हैं, जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं। अक्सर, हम ऐसे लोगों के बारे में कम सुनते हैं-देखते हैं। क्या आप ऐसे प्रेरक लोगों को जानते हैं?
पीएम ने जनता से मांगे पद्म पुरस्कारों के नाम
