वाराणसी। मंगलवार की सुबह प्लंबर कन्हैया प्रजापति (33) को सरेराह गोलियों से भून दिया गया। दुस्साहसिक वारदात में प्लंबर को तीन गोलियां मारी गईं। लोहता के केराकतपुर गांव में हुई वारदात से सनसनी फैल गई। बाइक सवार बदमाशों वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। घटना के पीछे छह माह पहले लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है। कन्हैया के चाचा रामकरण प्रजापति के अनुसार वह घर से बाइक से एक मजदूर के साथ निकला था। गांव के प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचा था कि पहले से घात लगाये बाइक सवार बदमाश पास पहुंचा। बदमाश ने उसे रोका और सिर व सीने में गोलियां मार दीं। गोली लगते ही वह गिर पड़ा और बदमाश गांव के निकट कॉलोनी से होता हुआ भाग निकला। घटना कन्हैया के घर से महज कुछ दूरी पर हुई। गोली चलते ही परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे। लोहता थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। ग्रामीणों से पता लगाया जा रहा है कि बदमाशों का हुलिया कैसा था और वह फायरिंग के बाद किधर भागे हैं। परिजनों के मुताबिक कुछ माह पहले रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था।
बनारस में प्लंबर की सरेआम हत्या
