उत्तराखंड में बारिश का तांडव: सैकड़ों सडक़ बंद

देहरादून। उत्तराखंड में तेज बारिश से 195 सडक़ें बंद हो गईं। इससे कई जिलों में लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टिहरी में गंगोत्री हाईवे नगुण के पास बंद हो गया। इसके अलावा जिले में 11 ग्रामीण सडक़ भी बंद हो गईं। पौड़ी में बारिश से 20 मोटर मार्ग बंद हैं। कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी राज्य मार्ग 19 जून से बंद है। चमोली जिले में कुल 32 ग्रामीण सडकें दो दिनों से बंद हैं। बदरीनाथ हाइवे सोमवार सुबह तीन घंटों के लिए बाधित रहा। लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि राज्य में कुल 195 सडक़ें बंद चल रही है। इन्हें खोलने के लिए 306 जेसीबी लगाई गई हैं। उत्तरकाशी जिले में बीते दो दिनों से लगतार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्थ हो गया। सोमवार को गंगोत्री राजमार्ग नगुण तथा यमुनोत्री हाईवे धरासू के पास मलबा आने से आठ घंटे बंद रहा। जिसके चलते आम लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंची बीआरओ और एनएच बडक़ोट की टीम ने जेसीबी की मदद से मलबा साफ किया और दोपहर एक बजे तक मार्ग आवाजाही के लिए सुचारु किया। जिला मुख्यालय सहित भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, पुरोला, बडक़ोट सहित मोरी व आसपास के क्षेत्र में रविवार से ही जमकर भारी बारिश हो रही है।
जिससे आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्थ हो गया। सोमवार को भारी बारिश के चलते गंगोत्री राजमार्ग नगुण और यमुनोत्री हाईवे धरासू के पास मलबा टूटकर सडक़ पर आ गया। जिससे दोनों हाईवे बाधित हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों ने आपदा कंट्रोल रूम को माग बंद होने की सूचना दी। जिसमें बाद बीआरओ व एनएच बडक़ोट की टीम मार्ग खोलने में जुट गई और आठ घंटे बाद मार्ग खोल पाये। मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ा। वहीं बारिश के चलते धराली, गंगोत्री, मनेरा, मातली, सल्डा, कवा, जोगत, बडीमणी में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।