वाराणसी। 15 जुलाई को रुद्राक्ष के लोकार्पण के मौके पर पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रतिनिधिमंडल का जापानी वेशभूषा और वहां की संस्कृति के अनुसार स्वागत किया जाएगा। भारत-जापान की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष में पीएम नरेंद्र मोदी करीब एक घंटे रहेंगे। इस दौरान जापानी खानपान भी परोसा जाएगा। वहीं बनारसी खानपान का भी मेहमान लुत्फ उठाएंगे।
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि जापान की संस्कृति के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा। मल्टीपरपज हॉल में प्रधानमंत्री शहर के करीब 500 लोगों को संबोधित करेंगे। इनमें पद्मश्री डॉ. रजनीकांत, उद्यमी व व्यापारी राजेश भाटिया, नीरज पारिख, देव भट्टाचार्या, अनुपम देवा, राजेश कुमार सिंह, राहुल मेहता, अनिल कुमार सिंह, श्रीनारायण खेमका, प्रेम मिश्रा आदि हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी को सम्मानित करेंगे। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आरके चौधरी की ओर से जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए उनको सम्मानित किया जाएगा। रुद्राक्ष में पीएम को लकड़ी के शिल्प में तैयार रुद्राक्ष का मॉडल भेंट किया जाएगा। इसे नेशनल अवार्डी रामेश्वर सिंह व स्टेट अवार्डी राजकुमार ने तैयार किया है। वहीं लल्लापुरा निवासी मास्टर शिल्पी मुमताज अली जरदोजी और रुद्राक्ष के दानों से अंगवस्त्रम बनाया है। जिसे पीएम मोदी को पहनाया जाएगा। इसमें जरी से ही उकेरकर रुद्राक्ष लिखा है। इसे बनाने में 8 दिन लगा है। छाहीं सारनाथ निवासी बुनकर बच्चेलाल मौर्या ने गीता श्लोक और वन्देमातरम लिखे कैलीग्राफी के अंगवस्त्रम को तैयार किया है। जीआई विशेषज्ञ डॉ. रजनीकांत ने बताया कि पीएम के अभिनंदन के लिए रुद्राक्ष मॉडल व अंगवस्त्रम प्रशासन को सौंप दिया गया है।
बनारस में पीएम को परोसे जायेंगे जापानी व्यंजन
