नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। आज भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार दिल्ली में आज दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान जताया है। लगातार दूसरे दिन बारिश और ठंडी हवाओं से लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत तो जरूर मिली है लेकिन कई जगहों में जलभराव से नगर निगम की की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी। दक्षिण और उत्तरी निगम के अनेक इलाकों में जलभराव हो गया तो वहीं अनेक पेड़ धराशायी हो गए। जानकारी के मुताबिक दक्षिण निगम में दक्षिण जोन के मुनीरिका डीडीए फ्लैट्स, शिवालिक रोड मालवीय नगर, असोला गांव जटावा मोहल्ला, वसंत कुंज, भूप सिंह कॉलोनी राजपुर खुर्द, कमला नगर मार्केट में जलभराव हुआ। मध्य जोन में बदरपुर बरात घर में जलभराव की शिकायत नियंत्रण कक्ष को मिली। नजफगढ़ और पश्चिम जोन में जलभराव की कोई शिकायत नहीं मिली है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बताया कि उनके यहां छह जोन में रोहिणी, सिविल लाइंस जोन और नरेला जोन में क्रमश: मुबारकपुर स्थित प्राइमरी स्कूल, मजलिस पार्क तथा कराला फिरनी रोड पर जलभराव हुआ, लेकिन करीब पौने दो घंटे में पंप के द्वारा जल निकासी कर दी गई। इससे थोड़े समय के लिए जाम की स्थिति भी रही। बता दें कि दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बता दें कि इस बार दिल्ली में मानसून ने देर से दस्तक दी है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आम तौर पर यहां मानसून 27 जून तक पहुंच जाता है। उन्होंने ने बताया कि आगामी कुछ दिनों तक दिल्ली में इसी तरह की बारिश होने के आसार है।
झमाझम बारिश ने खोली दिल्ली की पोल: जलभराव से दिक्कत
