लखनऊ। यूपी एक इस समय तबादलों का दौर चल रहा है। एक साथ कई विभागों के अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, पंचायती राज, वाणिज्य सहित कई विभागों में ट्रांसफर लिस्ट जारी हो गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही योगी सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर नीति जारी की थी।
पंचायत राज विभाग में भी 29 अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इसमें जिला पंचायत राज अधिकारियों से लेकर सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी स्तर के अफसर शामिल हैं। तबादला सूची के अनुसार मथुरा के जिला पंचायतराज अधिकारी प्रीतम सिंह को इसी पद पर बुलन्दशहर भेजा गया गया है। इसी प्रकार से हाथरस के सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी बनवारी सिंह को इसी पद पर बागपत भेजा गया है। साथ ही उन्हें बागपत के जिला पंचायत राज अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी सौपा गया है। लोक निर्माण विभाग में गुरुवार को विभाग में तैनात करीब 150 अभियंताओं के तबादले हुए। अधिकांश तबादले अभियंताओं की मांग पर किए गए हैं। इन तबादलों के माध्यम से लोक निर्माण विभाग में मुख्यालय से लेकर जिलों तक में बड़ा बदलाव किया गया है। लोक निर्माण विभाग में 34 मुख्य अभियंता स्तर एक व स्तर दो, 74 अधीक्षण अभियंता, 50 सहायक अभियंता के साथ ही सेतु निगम में तैनात मुख्य अभियंता स्तर एक व स्तर दो के सात अभियंताओं का स्थानांतरण किया गया है।
चल पड़ी योगी की तबादला एक्सप्रेस
