उत्तराखंड में सख्ती: बगैर आरटीपीसीआर इंट्री बैन

देहरादून। नैनीताल, मसूरी सहित अन्य पर्यटक स्थलों वीकेंड के चलते सैलानियों की अवहाजी होना शुरू हो गई है। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिये जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने सख़्ती कर दी है। बाहर से आने वालो वाहनों को रुसी बाईपास के समीप रोका जा रहा है। बिना रिपोर्ट वालो को रुसी बाईपास और बारहपत्थर से वापस लौटा दिया जा रहा है। नगर में आने के आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना जरुरी है,जो सिर्फ 72 घंटे मान्य होगी। वही कई पर्यटक फर्जी रिपोर्ट या पुरानी रिपोर्ट दिखा रहें है। कोतवाल अशोक कुमार का ने बताया कि पुलिस की ओर जगह जगह चेकिंग की जा रही है। बिना मास्क वालो का चालान भी काटा जा रहा है। गाडिय़ा रोक चेक किया जा रहा है।
बिना रिपोर्ट वालो का रैपीट एंटीजन टेस्ट भी किए जा रहें है। नगर में प्रवेश करने से पहले तल्लीताल चुंगी, मल्लीताल चौकी, सूखताल बारापत्थर में पुलिस के द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट की जांच की जा रही है। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर में अलग अलग स्थानों में रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहें है। वही पुलिस चौकी में एक पर्यटक अपने को किसी पार्टी का मंत्री बताकर पुलिस को हेकड़ी दिखा रहा था। मल्लीताल कोतवाली अशोक कुमार ने पर्यटक का कोरोना टेस्ट कराया जिसके बाद बिना मास्क के घूम रहें 500 रुपए का चालान कांटा। वही अशोक कुमार ने बताया की कुछ पर्यटक नगर कोरोना टेस्ट की फर्जी रिपोर्ट ला रहें है। उन्होंने बताया की उनका रैपिड टेस्ट किया जा रहा है। अगर कोई पर्यटक पॉजिटिव पाया जा रहा है,तो उसे तत्काल नगर से बाहर भेजा जा रहा है।