लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए कांवड़ यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया है। मेरठ-सहारनपुर मंडल के कांवड़ संघों ने प्रशासन को लिखित में कहा है कि वे कोरोना संक्रमण के चलते कांवड़-यात्रा नहीं निकालेंगे। अलबत्ता, जलाभिषेक कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए ही होगा। संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार से यात्रा के आयोजन पर पुनर्विचार करने को कहा था। यात्रा को लेकर कांवड़ संघों की तैयारियों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी मुकुल गोयल को कांवड़ संघों से बातचीत करने का निर्देश दिया था।
यूपी में कांवड़ यात्रा पर लगी रोक
