भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है सीईएल: डॉ जितेंद्र

श्यामल मुखर्जी,साहिबाबाद। सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड नवभारत के नव निर्माण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को सच करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यहां अन्वेषण की जा रही तकनीक जनसाधारण के लिए उपयोगी है। आज हम एनवायरमेंट फ्रेंडली कॉस्ट इफेक्टिवनेस तथा ग्रीन एनर्जी की बात करते हैं। इन तकनीको एवं उपकरणों का जीवन के हर क्षेत्र में होगा।” – यह उदगार विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) डॉक्टर जितेंद्र प्रसाद ने साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के ऑफिस के उद्घाटन के दौरान व्यक्त किए । इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि सीरियल में लेकिन इंडिया के अंतर्गत स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं तथा युवाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा । साथ ही सीएल परिसर में होने वाली प्रत्येक शोध की जानकारी साझा की जाएगी। युवाओं को यहां यह तकनीक एवं प्रौद्योगिकी से जुड़ गई के उपरांत स्टार्टअप प्रारंभ करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने अवगत करवाया कि केंद्र में मोदी जी के तत्वावधान में प्रयास शुरू किया गया है कि सरकार नहीं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी से संबंधित जितने भी विभाग अथवा मंत्रालय है उनमें परस्पर समन्वय बनाते हुए कार्य किए जाएं ।