ट्रैफिक पुलिस ने चलाया वाहनों के खिलाफ सघन अभियान

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन पर यातायात पुलिस द्वारा तीन सवारी, वाली फिल्म, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न / हुटर सायरन / मोडिफाइड साइलेंसर, बिना परमिट चलने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई जिसके कारण तीन सवारी वाले 21 वाहनों के चालान काटे गए । काली फिल्म वाले कुल 13 वाहनों के चालान काटे गए । दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले कुल 28 वाहनों के चालान काटे गए। प्रेशर हॉर्न, मोडिफाइड साइलेंसर, के कारण कुल 14 वाहनों के चालान काटे गए । बिना परमिट कुल 16 वाहनों के चालान गाजियाबाद पुलिस द्वारा काटे गए। कोविड-19 अधिनियम के अंतर्गत बिना मास्क के कुल 11 चालान काटे गए । इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध करवाई के अंतर्गत कुल 991 वाहनों के ई चालान काटते हुए कुल 30000 रुपए ई चालान के तहत शमन शुल्क के तौर पर वसूले गए। बिना मास्क, यूनिक नंबर, बिना परमिट चलने वाले वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 19 वाहनों को सीज किया गया ।