दो करोड़ की लागत से लोनी में गौशाला का निर्माण

श्यामल मुखर्जी, लोनी। गोवंश के संरक्षण हेतु राज्य मंत्री एवं सांसद वीके सिंह द्वारा उनकी गोद दिए गए गांव मीरपुर हिंदू में लगभग दो करोड़ रुपयों की लागत से बहुप्रतीक्षित गौशाला का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस गौशाला के निर्माण से आसपास विचरण करने वाले आवारा गोवंश का संरक्षण संभव हो पाएगा। अगले एक से डेढ़ महीने के अंदर गौशाला बनकर तैयार हो जाने का अनुमान है। इस गौशाला की क्षमता लगभग 300 पशुओं को रखने की होगी। इसके बाउंड्री वॉल के लिए डीएम क्रिटिकल फंड से रकम जारी की जाएगी जो की अनुमानित 35 से 40 लाख रुपए होगी। इसका टेंडर अभी जारी नहीं किया गया है। प्रिंटेड जारी होने के उपरांत बाउंड्री वॉल बनने का कार्य भी पूरा हो जाएगा । इस निर्माणाधीन गौशाला में कुल 4 शेड का निर्माण किया जाएगा जिसमें लगभग 300 गोवंश का संरक्षण संभव हो पाएगा। सेठ के लिए फ्रेम तथा छत डालने का काम अपने अंतिम चरण पर है।