बोले राहुल: सरकार है या लालची साहूकार

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर तंज कसा है और उसे लालची साहूकार करार दिया है। राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया कि यह सरकार पुरानी हिंदी फिल्मों के लालची साहूकार की तरह से काम कर रही है। राहुल ने कहा कि एक तरफ सरकार जनता को लोन लेने के लिए उकसा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उसने टैक्स वसूल कर मोटी कमाई करने में जुटी है। यह सरकार नहीं बल्कि साहूकार वाला रवैया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘एक तरफ़ जनता को लोन लेने को उकसा रहे हैं। दूसरी तरफ़ टैक्स वसूली से अंधाधुंध कमा रहे हैं। सरकार है या पुरानी हिंदी फि़ल्म का लालची साहूकार?’
राहुल गांधी ने केंद्र पर यह हमला लोकसभा में दी गई उस जानकारी के बाद बोला है, जिसमें कहा गया था कि पेट्रोल और डीजल पर सरकार की ओर से टैक्स कलेक्शन में 88 फीसदी का इजाफा हुआ है। बीते वित्त वर्ष में केंद्र सरकार को टैक्स कलेक्शन से 3.35 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है।