राउत का हमला: जासूसी जिसकी हुई उसको बनाया मंत्री

मुंबई। पेगासस जासूसी मामले में शिवसेना ने मंगलवार को मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। शिवसेना ने कहा कि पेगासस के जरिए जिसकी जासूसी हुई उसे ही आईटी मिनिस्टर बना दिया गया। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर यूपी की सरकार होती तो बीजेपी देश में हंगामा करती, वे सदन को सुचारू रूप से चलने नहीं थे। राउत ने आगे कहा कि हम जासूसी के इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति से भी जांच की मांग करते हैं। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित साह दोनों लोगों को सच बताना चाहिए। संजय राउत ने कहा कि जासूसी के सिलसिले में दो केंद्रीय मंत्रियों प्रह्लाद जोशी और अश्विनी वैष्णव के नाम भी सामने आए हैं। बाद में उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। वैष्णव, जिनकी जासूसी भी की गई हैं, उन्हें उसी आईटी विभाग का मंत्री बनाया गया है। बता दें कि इजरायली कंपनी एनएसओ के पेगासस सॉफ्टवेयर से भारत में कथित तौर पर 300 से ज्यादा हस्तियों के फोन हैक किए जाने का मामला अब तूल पकड़ लिया है। संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत के एक दिन पहले ही इस जासूसी कांड का खुलासा हुआ था।