स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में हाई अलर्ट

नई दिल्ली। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से पहले दिल्ली में संभावित आतंकवादी हमले के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है। 19 जुलाई से शुरू हुए संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र से 15 अगस्त के बीच की अवधि के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से यह अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त को दिल्ली में दशहत फैलाने के लिए एक बड़ी आतंकवादी साजिश रची जा रही है और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन दिल्ली में हमला कर सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आगाह किया है कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म कर दिया गया था, और इसके परिणामस्वरूप आतंकवादी इस दिन ही राजधानी में एक बड़ा हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।