ममता का एलान: अब हर राज्य में खेला होबे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने वालीं ममता बनर्जी अब ‘मिशन 2024’ में जुट गई हैं। अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को चुनौती देने का ऐलान करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि जब तक मोदी सरकार को सत्ता से नहीं हटा दिया जाता, हर राज्य में ‘खेला’ होगा। बंगाल में ‘खेला होबे’ का नारा देकर बड़ी जीत हासिल करने के बाद उन्होंने 16 अगस्त को ‘खेला दिवस’ मनाने का फैसला किया है। इस मौके पर गरीब बच्चों को फुटबॉल बांटने का भी घोषणा की है। ममता बने कहा, ”आज हमारी आजादी खतरे में हैं। बीजेपी ने हमारी स्वतंत्रता को खतरे में डाल दिया है। वे (मोदी सरकार) अपने मंत्रियों पर ही विश्वास नहीं करते हैं और एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उनके फोन की भी टैपिंग की जा रही है और इसलिए वह किसी से बात नहीं कर पाती हैं।