यूके सीएम धामी ने किया आपदा प्रभावित गांवों का दौरा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार दोपहर को उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित मांडो व कंकराडी गांव का दौरा किया । यहां उन्होंने मांडो गांव पहुंचकर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और आपदा प्रभावितों का हाल जाना। इस दौरान वह आपदा में मृतक लोगों के परिजनों से भी मिले ओर उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर माण्डो गांव के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने के डीएम को निर्देश दिए हैं। वहीं जल्द भूवैज्ञानिक सर्वे कराने के बाद विस्थापन की कार्रवाई की जाएगी। मांडो गांव के बाद मुख्यमंत्री कंकराड़ी गांव पहुंचे। जहां उन्होंने मिर्तक सुमन के परिजनों से मुलाकात की ओर परिवार को सांत्वना देकर उन्हें उनकी आग पर सरकारी सेवा में लगाने का अस्वाशन दिया।
सीएम ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बाद मांडो गांव पहुंचकर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना भी दी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं आपदा के बाद राहत कार्य में तेजी लाई जाए। कहा कि आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्यों को तुरंत ही शुरू किया जाए ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। कहा कि मानसून के दौरान राज्य में किसी अप्रिय घटना और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए राहत और बचाव कार्य को लेकर तत्काल इंतजाम होने चाहिए। सीएम पुष्कर ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि वे हमेशा अलर्ट मोड में रहें और राहत-बचाव कार्य में कार्यवाही जल्द से जल्द शुरू कराएं।