जीडीए अब एक्शन मोड में : कई बिल्डिंग की गई सील

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। ऐसा लगता है कि अब जीडीए अपनी गहरी नींद से जाग चुका है तथा जनपद के विभिन्न भागों में अनवरत होने वाले अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने हेतु कमर कस चुका है। जीडीए द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध अपने अभियान को तेज करते हुए एक ही कार्य दिवस में 4 भवनों के सीलिंग की गई। इसके साथ ही जीडीए द्वारा अब बगैर नक्शा पास कराए भवनों के निर्माण पर तेजी से कार्रवाई की जाएगी । प्रवर्तन जोन 7 के अंतर्गत आने वाले 4 भवनों की सीलिंग के साथ ही इस जोन के अंतर्गत आने वाले श्याम पार्क एक्सटेंशन, श्याम पार्क, राजेंद्र नगर, शालीमार गार्डन, नवीन पार्क, शहीद नगर, वृंदावन गार्डन तथा अन्य क्षेत्रों में अवैध निर्माण कर्ताओं के बीच अफरा तफरी मच गई है। जीडीए को लगातार आरटीआई तथा आईजीआरएस के तहत शिकायतें मिल रही थी कि विभिन्न जोनों में लगातार बिल्डरों द्वारा अवैध निर्माण किए जा रहे हैं तथा बिना नक्शा पास कराए गए इन भवनों को बिल्डरों द्वारा आम जनता को बेचा जा रहा है । बिल्डरों को कई बार नक्शा पास करवाने हेतु कहने के बावजूद उन्होंने नक्शा पास करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई तथा अपने बनाए गए नक्शे के आधार पर उन्होंने कई मंजिला इमारतें खड़ी कर दी । जीडीए के प्रवर्तन विभाग द्वारा धारा 26, 27 एवं 28 के तहत बिल्डरों को नोटिस जारी कर दिया गया । इसके बावजूद बिल्डरों द्वारा अवैध निर्माण नहीं रोके जाने पर जोन सात के अंतर्गत आने वाले 4 बिल्डिंगों को सील कर दिया गया।