लखनऊ। मानसून के कारण बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों भागों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग द्वारा आज जारी बयान के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश हुई और राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़े। लखीमपुर खीरी, आंबेडकर नगर, बरेली, सहारनपुर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, प्रतापगढ़, सीतापुर, झांसी, बलिया, महोबा, वाराणसी, बांदा, आगरा, अलीगढ़ और रायबरेली में बारिश की सूचना है। विभाग ने पश्चिम उप्र में कई स्थानों पर और पूर्वी उप्र में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने चेतावनी दी कि शुक्रवार को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है और पश्चिमी उप्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 24 जुलाई को पश्चिमी उप्र में कुछ स्थानों पर और पूर्वी उप्र में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
यूपी में गरज के साथ हल्की बारिश
