शिमला। हिमाचल सरकार ने दो अगस्त से सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं(एसओपी) का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास के लिए स्कूल खोलने को अनुमति प्रदान करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। इन क्लासों के लिए आवासीय और आंशिक आवासीय विद्यालय भी सभी एसओपी का पालन करते हुए खोले जा सकेंगे। विश्वविद्यालयों के शोध विद्यार्थियों को अधिसूचित तिथियों से विश्वविद्यालय आने की परमिशन दी जाएगी। मंत्रिमंडल ने 5वीं और 8वीं कक्षाओं के स्टूडेंट्स की पढ़ाई सम्बंधी किसी परेशानी को पूछने के लिए दो अगस्त से स्कूल आने की परमिशन देने का निर्णय लिया। बैठक में कोचिंग, ट्यूशन और प्रशिक्षण संस्थानों को इस वर्ष 26 जुलाई से खोलने की अनुमति दी गई है। राज्य में कोविड-19 की स्थिति, कोरोना महामारी की सम्भावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों और शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम, यूजीसी के दिशा-निदेर्शों और शिक्षा संस्थानों को खोलने पर भी मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुति दी गई।
हिमाचल में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल
