भारत से बांग्लादेश भेजी गयी पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस

नई दिल्ली। शनिवार को कोविड -19 महामारी के बीच भारत की नेबरहुड फस्र्ट पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश को मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई है।विदेश मंत्री (रूश्व्र) एस जयशंकर ने ट्विटर के जरिए डिलीवरी की जानकारी दी। विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, “नेबरहुड फस्र्ट ने फिर से डिलीवरी की। भारत से ऑक्सीजन एक्सप्रेस बांग्लादेश पहुंची।” भारतीय रेलवे ने पहली बार ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से 10 कंटेनरों में बांग्लादेश को 200 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (रुरूह्र) पहुंचाई है। शनिवार सुबह रेल मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा “भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस बांग्लादेश के लिए अपनी यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है। यह पहली बार है जब ऑक्सीजन एक्सप्रेस को पड़ोसी देश में भेजा गया है।” 10 कंटेनर रेक में 200 मीट्रिक टन एलएमओ की लोडिंग कल सुबह 09:25 बजे पूरी हो गई थी।