श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जनपद वासियों को बहुप्रतीक्षित नगर निगम द्वारा निर्मित ऑडिटोरियम की सौगात अगले महीने फिल्म जाएगी । नेहरू नगर में बन रहे ऑडिटोरियम का निर्माण अब अपने अंतिम चरण पर है । अब इस ऑडिटोरियम में केवल डिप्सिता फायर फाइटिंग सिस्टम तथा अन्य छिटपुट फिनीशिंग के काम काम रह गए हैं जो अगस्त के महीने में पूरा हो जाएगा । जनपद का यह पहला और अकेला ऐसा ऑडिटोरियम होगा जिसमें एक साथ 860 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। नगर निगम द्वारा सन 2012 में शुरू की गई इस ऑडिटोरियम की अनुमानित लागत 2.93 करोड़ थी । परंतु निर्माण के दौरान इस प्रोजेक्ट में कई संशोधन किए गए। इस प्रोजेक्ट को वातानुकूलित बनाने लिफ्ट लगाने तथा कई अन्य सुविधाओं से लैस करने की योजना बनाई गई। इस निर्णय के बाद इस प्रोजेक्ट की रिवाइज डीपीआर बढक़र 39.50 करोड़ रुपए हो गई । प्रोजेक्टर डीपीआर अप्रूव ना होने की वजह से बीच में काफी समय तक इसका काम रुका पड़ा था । परंतु अब नगर निगम द्वारा इस असंपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा करने का बीड़ा उठाया गया है । हर्ष का विषय यह है कि अब इस ऑडिटोरियम का काम लगभग पूरा हो चुका है जिसका गाजियाबाद निवासियों को अगले महीने ही सौगात मिलने वाली है । 7626 वर्ग मीटर के विशाल और विस्तृत परिसर के साथ जनपद का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम होगा जिसमें 3050 वर्ग मीटर का भवन परिसर शामिल है ।
अगले माह जिले को मिलेगी ऑडिटोरियम की सौगात
