सीएम योगी अयोध्या से लड़ सकते हैं चुनाव

लखनऊ। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम योगी अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं। सीएम योगी के लिए अयोध्या के विधायक ने भी सीट छोडऩे की बात कही है। राजनीतिक गलियारों में इस तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गईं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दरअसल रविवार को सीएम योगी के आगमन के दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सीएम योगी के विधानसभा चुनाव लडऩे को लेकर सवाल पूछा गया था। अयोध्या से सीएम योगी के चुनाव लडऩे के सवाल पर विधायक ने खुशी जता दी।
विधायक ने कहा था कि मुख्यमंत्री अगर अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो वह उनके लिए अयोध्या की सीट छोडऩे को तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि सीएम योगी का अयोध्या से चुनाव लडऩा अयोध्यावासियों के लिए गर्व की बात होगी। हालांकि बाद में उन्होंने कहा 2022 में कौन कहां से चुनाव लड़ेगा यह पार्टी तय करेगी। उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी अगर अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो वह उनके लिए प्रचार करेंगे। सीएम योगी के अयोध्या से चुनाव लडऩे की अटकलों के चलते राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। विपक्ष ने उनके चुनाव लडऩे को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी शुरू कर दी है।