नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण तीन महीने से बंद दिल्ली चिडिय़ाघर एक अगस्त से पर्यटकों और विजिटर्स के लिए फिर से खुलने जा रहा है। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। चिडिय़ाघर पहले कोरोना वायरस की पहली लहर और बर्ड फ्लू के कारण एक साल से अधिक समय से बंद था। इसे 1 अप्रैल को विजिटर्स के लिए खोल दिया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के केसों में वृद्धि के कारण 15 अप्रैल को फिर से बंद कर दिया गया था।
दिल्ली चिडिय़ाघर 1 अगस्त से होगा शुरू
