क्रुणाल पांड्या कोरोना संक्रमित : टी20 सीरीज स्थगित

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच बचे हुए दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि क्रुणाल पांड्या के क्लोज कॉन्टैक्ट रहे आठ खिलाड़ी भी बचचे हुए दोनों मैचों में नहीं खेल सकेंगे और उन्हें भी अनिवार्य आइसोलेशन में रहना होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने हालांकि मंगलवार को कहा था कि क्रुणाल के क्लोज कॉन्टैक्ट में आए आठ खिलाडिय़ों की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह बाकी बचे दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे, हालांकि ईएसपीएन क्रिकइंफो की माने तो, क्लोज कॉन्टैक्ट में आए खिलाड़ी भी मैदान पर नहीं उतर सकेंगे। दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 27 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन क्रुणाल पांड्या की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसको स्थगित करना पड़ गया।