केरल में जमकर कहर बरपा रहा कोरोना

तिरुवनंतपुरम। देशभर में कोरोना के नए मामले जहां लगातार घटते जा रहे हैं तो वहीं दक्षिण राज्य केरल ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बना लिया है। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 22 हजार 129 नए मामले आए हैं। पिछले 51 दिनों में पहली बार किसी राज्य में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले एक दिन में मिले हैं। राज्य में जांच संक्रमण दर (टीपीआर) फिर से 12 फीसदी के पार हो गई है। केरल राज्य में संक्रमण के नए मामलों के रिकॉर्ड ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में एक दिन के अंदर 156 लोगों की कोरोना से जान गई है। अब तक कोरोना ने केरल में 16 हजार 326 मरीजों की जान ली है। परेशानी की बात यह भी है कि नए मरीजों में 116 स्वास्थ्यकर्मी हैं।