मुंबई की सूरत संवारेगा बीएमसी का नया डीपी

BMC
संवाददाता
मुंबई। बीएमसी का विवादित डिवेलपमेंट प्लान (डीपी) फरवरी 2016 में तैयार होने की संभावना हैं। बीएमसी कमिश्नर के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डीपी को तैयार करने में अभी छह महीने का और समय लग सकता हैं। डिवेलपमेंट प्लान के लिए समयसीमा में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव सोमवार को राज्य के नगरविकास विभाग के पास भेजा जाएगा। बीएमसी से मिली जानकारी के मुताबिक बीएमसी ने फरवरी 2015 में एक डिवेलपमेंट प्लान जारी किया था लेकिन उसमें कई खामियां होने के कारण उसे सुधारने का निर्णय लिया गया। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी को आदेश दिया था कि डीपी में जो गलतियां हैं, उसे सुधारकर चार महीनों के अंदर जनहित के समक्ष पेश की जाए। यह समय सीमा 28 अगस्त को समाप्त हो रही है। अब तक संशोधित डीपी तैयार नहीं हुआ है। इसके लिए और छह महीने का समय मांगा गया है। बीएमसी सूत्रों के मुताबिक डिवेलपमेंट प्लान को बनाते समय पहले की गलतियां नहीं दोहराई जाएं इसके लिए अखिल भारतीय स्थानिक स्वराज्य संस्था के 12 नगर योजनाकारों को नियुक्त किया गया है। ये योजनाकार प्रत्येक विभाग का विस्तृत जायजा लेकर डीपी तैयार करेंगे। इससे पहले तैयार डीपी के विरोध में एक लाख से ज्यादा आपत्तियां और सुझाव बीएमसी को भेजे गए थे।