कोरोना टीकाकरण अभियान : 34 करोड़ को लगा टीका

नई दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकरण अभियान को शुरू हुए छह महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है और इस बीच सरकार 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर दे चुकी है। राज्यसभा में किए गए एक सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने यह जानकारी दी। अभी दो हफ्ते पहले सरकार के कोविशील्ड और कोवैक्सीन समेच 66 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है। वहीं दूसरे सवाल का जवाब देते हुए प्रवीण ने कहा कि देश में कम-से-कम 34,4 करोड़ लोगों की कोरोनी की पहली खुराक मिल चुकी है। केंद्र सरकार ने 16 जुलाई तक कोरोना की 100 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दे दिया था। भारती प्रवीण ने बताया कि इन टीकों में कोवैक्स (वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों के लिए टीके एकत्रित करने की पहल ) से मिले टीके शामिल नहीं है, न हीं इसमें राज्य द्वारा खरीदे गए टीके शामिल हैं और निजी अस्पतालों द्वारा ऑर्डर की गईं खुराकें भी इसमें शामिल नहीं हैं।