भारतीय हॉकी टीम वल्र्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक खेलों में अच्छे प्रदर्शन का फायदा वल्र्ड रैंकिंग में भी मिला है और वह एक पायदान चढक़र पहली बार टॉप तीन में पहुंच गई है। इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) की गुरुवार को जारी ताजा वल्र्ड रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर काबिज हो गया है। यह 2003 में रैंकिंग शुरू किये जाने के बाद उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। इससे पहले वह मार्च 2020 में चौथे नंबर पर पहुंचा था जो उसकी इससे पहले सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग थी। भारत के 2286 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर खिसकने वाले नीदरलैंड (2267 अंक) से 19 अंक आगे है। ऑस्ट्रेलिया (2628) पहले और बेल्जियम (2606) दूसरे स्थान पर है। भारत ने ओलंपिक में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर शानदार शुरुआत की थी।