बोले पेट्रोलियम मंत्री: गैस कनेक्शन पाना था मुश्किल, वीजा आसान

नयी दिल्ली। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने सोमवार को कहा कि किसी समय देश में रसोई गैस का कनेक्शन हासिल करना अमेरिका का वीजा हासिल करने से ज्यादा मुश्किल था, लेकिन अब लोगों को तत्काल गैस कनेक्शन मिल जाता है। उन्होंने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह टिप्पणी की। पुरी ने कहा, ‘‘अब गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करना होता है और वह आसानी से मिल जाता है। एक समय था जब गैस कनेक्शन पाना अमेरिकी वीजा हासिल करने से ज्यादा मुश्किल था। आज ऐसा नहीं है। अब आपको तत्काल गैस कनेक्शन मिल जाता है।’’उन्होंने यह भी कहा कि देश में रसोई गैस वितरण व्यवस्था का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि गैस पाइपलाइन के विस्तार पर भी जोर दिया गया है। मंत्री के अनुसार, कोरोना महामारी के दौरान उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को तीन अतिरिक्त सिलेंडर दिए गए। पुरी ने कहा कि 2014 के बाद से गैस कनेक्शन की संख्या में तेजी से विस्तार हुआ है और इस समय देश में 29.11 करोड़ गैस कनेक्शन हैं।