जल विवाद : सीजेआई रमना ने खुद को किया अलग

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की खंडपीठ ने तेलंगाना के साथ कृष्णा नदी के पानी को साझा करने पर आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई से सोमवार को खुद को अलग कर लिया। उन्होंने इसके कारण भी बताए हैं। चीफ जस्टिस रमना की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की एक पीठ ने कहा कि वह मामले में शामिल कानूनी मुद्दों पर फैसला नहीं कर सकता, क्योंकि यह दोनों राज्यों (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) से संबंधित है। मामले को 4 अगस्त को सुनवाई के लिए दूसरी पीठ के लिए दे दिया गया। चीफ जस्टिस ने कहा कि वह दोनों राज्यों से ताल्लुक रखते हैं और वह इस मामले में शामिल कानूनी मुद्दों पर फैसला नहीं करना चाहते हैं।
सीजेआई ने आंध्र प्रदेश सरकार का पक्ष रख रहे वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे से कहा, ”यदि पक्ष मध्यस्थता के माध्यम से मामले को सुलझा सकते हैं, तो कृपया ऐसा करें। अन्यथा, हमें इस मामले को दूसरी पीठ को भेजना होगा।” दवे ने नॉर्थ ईस्ट में हालिया समस्या और अन्य घटनाओं का हवाला देते हुए मामले में निर्देश लेने के लिए और समय मांगा।