कांग्रेस ने यूपी में मनाया दलित सम्मान दिवस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष आलोक प्रसाद के नेतृत्व में आज 3 अगस्त को पूरे प्रदेश भर में दलित सम्मान दिवस मनाया गया। इसी क्रम में प्रदेश के लखनऊ में मीना मार्केट इंद्रानगर लवकुश नगर, अम्बेडकर प्रतिमा चौराहा तक शहर अध्यक्ष अनुराग वाल्मीकि जी के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई।
दलित सम्मान दिवस इसलिए मनाया जाता है कि आज ही के दिन 03 अगस्त 1947 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने डा. भीमराव अम्बेडकर जी को अपनी कैबिनेट में मंत्री पद स्वीकार करने का प्रस्ताव दिया था जिसे बाबा साहब ने स्वीकार किया था और उन्होंने भारत के संविधान को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाबा साहब ने पूरे देश के साथ दलित वर्ग के कल्याण के लिए अनेको योजनाएं बनाई। उनके बनाए संविधान के कारण आज समाज के सभी लोग अपने अधिकार और कतव्र्य के साथ ही देश में रहे है परन्तु आज भी दुर्भाग्य है कि वर्तमान भाजपा सरकार की ढिलाई के कारण आये दिन माताओं, बहनों, एवं भाइयों पर हमले होते रहते है कहीं बलात्कार, हत्या की घटनाए आये दिन होती है, दूसरी ओर उनके मकानों को ध्वस्त कर दिया जा रहा है इस सरकार में कानून व्यवस्था का ख्ुला उल्लघंन हो रहा है।