सुभास पार्टी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

श्यामल मुखर्जी,गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) द्वारा केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आम आदमी पर थोपी गई महंगाई डीजल, पेट्रोल और गैस के दामों में की गई बेतहाशा वृद्धि एवं नगर निगम गाजियाबाद द्वारा गाजियाबाद की जनता पर थोपे गए बढें हुए हाउस टैक्स के खिलाफ व्यापक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। बढ़ती हुई महंगाई और टैक्स वृद्धि के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव द्वारा गाजियाबाद के घूकना मोड पर की गई। जनता को संबोधित करते हुए अशोक श्रीवास्तव ने कहा केंद्र सरकार अपने मदद् में अनेक जनविरोधी नीतियाँ अपनाकर आम आदमी पर महंगाई का कोड़ा चला रही है केंद्र सरकार की नीतियों के कारण हर वह चीज जो आम आदमी के जीवन यापन के लिए आवश्यक है महंगी होती जा रही है चाहे रसोई गैस हो चाहे डीजल हो, डीजल पेट्रोल के दामों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी मंदी है फिर भी केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल बहुत महंगे कर रखें हैं जिनका असर अन्य सभी कार्यों पर पड़ता है और वे सभी वस्तुएं सेवाएं महंगी होती चली जाती हैं, इसीलिए जन जागरूकता हेतु सुभास पार्टी द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक सत्येंद्र यादव ने कहा जहां- जहां भाजपा सरकार है वहां वहां दमनकारी नीतियां अपनाई जा रही हैं गाजियाबाद के नगर निगम में भी भाजपा का प्रभुत्व है और कोरोना काल के मध्य ही हाउस टैक्स में 15 से लेकर 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा रही है, इन्हीं बातों से पता चलता है कि यह सरकार जन विरोधी सरकार है । इन लोगों का सुभास पार्टी पर्दाफाश करके ही रहेगी और इस हस्ताक्षर अभियान द्वारा जनता के बीच जाकर जागृति लाएगी। क्षेत्रावासियों को संबोधित करते हुए साहिबाबाद विधनसभा प्रभारी सुजीत तिवारी ने कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान हम व्यापक स्तर पर चलाएंगे और जगह-जगह सरकार की गलत नीतियों के कारण आम आदमी पर जो महंगाई की मार पड़ रही है इसका विरोध करेंगे और केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को नींद से जगाने का कार्य करेंगे । हस्ताक्षर अभियान जनता की आवाज के रूप में केंद्र और प्रदेश सरकार तक अवश्य पहुंचेगा। हस्ताक्षर अभियान में क्षेत्रवासियों सहित मुख्य रूप से अनिल सिन्हा, विनोद अकेला, अनिल मिश्रा, मनोज होदिया, कृष्ण गर्ग, संदीप कुमार, सुनील यादव, राजीव शर्मा, संजय पासवान, सुभास ठाकुर, हरेन्द्र कुमार, प्रेम गुप्ता, भगत जी, राजेन्द्र शुक्ला, विनोद कुमार, सुनील कुमार, किशन गर्ग, गोरखनाथ, राजेश श्रीवास्तव, प्रवीन श्रीवास्तव आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।